दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली और उसके बाद अब वह सीबीआई रिमांड पर है लेकिन सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है. बता दें कि केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

याचिका में CBI की गिरफ्तारी बताई अवैध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में सीबीआई की गिरफ्तारी को अवैध बताया है, साथ ही दिल्ली की एक अदालत के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी है जिसमें उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया था. दरअसल, केजरीवाल को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में गड़बड़ी के सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चलें कि केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, उन्हें मनी लांड्रिंग केस में ईडी भी गिरफ्तार कर चुकी है और अब 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले में और क्या कुछ नया होता है.