सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए आठ वोटो पर अतिरिक्त निशान थे. कोर्ट ने निशान लगे बैलेट पेपर भी गिनवाए जिसके बाद पार्टी ने कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया. बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, इसके बाद आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया.
SC का धन्यवाद- सीएम केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कहा कि, ‘इस कठिन समय पर लोकतंत्र बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आपका आभार.’ इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आखिरकार संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई…’
ये ऐतिहासिक फैसला- केजरीवाल
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आगे कहा कि, ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है. हम सबने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में साफ-साफ था कि 20 वोट इंडिया गठबंधन और 16 वोट बीजेपी के थे. इंडिया गठबंधन के 20 में से 8 वोट गलत तरीके से रद्द घोषित कर दिए गए. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को हारा हुआ और बीजेपी के प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और ऐतिहासिक फैसला सामने आया…’ बताते चलें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ‘आप’ नेताओं ने जबरदस्त जश्न मनाया.