Loksabha Election 2024: दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, बोले- ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा जल्द होगी…’

Lok Sabha2024 ElectionLoksabha Election 2024: दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, बोले- 'कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा जल्द होगी…'

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. एक ओर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी अबकी बार 400 पार का नारा लेकर चल रही है तो वहीं विपक्ष भी अन्य दलों से गठबंधन कर बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीट शेयरिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बता दें कि सीएम केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा जल्द ही होगी.

फाइल फोटो

‘जल्द होगी गठबंधन की घोषणा’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर दोबारा विचार करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव जीतने की एक स्ट्रेटजी है. चिंता मत करो, जीतेंगे…’ वहीं, दिल्ली में गठबंधन को लेकर जब सीएम केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘अभी कई राउंड की चर्चा हो चुकी है और अंतिम स्टेज पर बाकी चीज पहुंच चुकी हैं. बहुत जल्द ही उनके साथ गठबंधन की घोषणा भी कर दी जाएगी…’

फाइल फोटो

कांग्रेस को 1 सीट का ऑफर
आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक सीट को ऑफर किया था लेकिन उसके बाद कुछ हलचल सामने आई. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि वह इंतजार करते-करते थक गए हैं और अगर अब कांग्रेस जल्द ही फाइनल फैसला नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में उम्मीदवारों का फाइनल ऐलान भी कर देगी. बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है, अगर ऐसा होता है तो इसका चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों को फायदा हो सकता है. बहरहाल, अभी स्थिति साफ नहीं है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles