लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है और चुनाव से पहले लगातार सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. एक ओर सत्ताधारी बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार करने में लगी है तो वहीं विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ रैली को संबोधित कर रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पीएम जो कर रहे हैं वो अच्छा नहीं है…

चुनाव में BJP Vs AAP?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा हूं. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं और सुप्रीम कोर्ट भी से भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है…’ हालांकि, पीएम मोदी ने इसमें अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया लेकिन पीएम की इस बात को केजरीवाल से ही जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं, केजरीवाल ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘पीएम जो कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है…’ कुल मिलाकर माना ऐसा जा रहा है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है.

अंतिम चरण में चुनाव की तैयारियां
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. कुल सात चरणों में लोकसभा का चुनाव पूरा किया जाएगा और 4 जून को मतगणना होगी तो चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग अंतिम चरण में ही है. जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं. मेनिफेस्टो कमेटी की बैठकें हो रही हैं और भी कई चुनाव से जुड़ी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है, देखने वाली बात होगी कि आखिर राजनीतिक दलों की टिका-टिप्पणियों का चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.