हरियाणा में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सियासी हलचल देखने को मिल रही है. एक ओर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं तो वहीं चुनाव में अपनी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए इनेलो और बहुजन समाज पार्टी एक साथ हो गए हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और बीएसपी ने गठबंधन कर लिया है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसपी नेता आकाश आनंद ने कहा कि, ‘6 जुलाई को अभय चौटाला और मायावती के बीच विस्तार से सीटों पर चर्चा हुई. 90 में से 37 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में जाएंगी. आकाश आनंद ने कहा कि, अगर हम फतेह हासिल करते हैं तो अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा…’
जनता के लिए कई वादे
आपको बता दें कि गठबंधन के ऐलान के बाद अभय चौटाला ने जनता के लिए सुविधाओं का पिटारा खोला. अभय चौटाला ने मुफ्त बिजली और स्वच्छ पेयजल देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे पास नए मीटर होंगे जहां बिजली का बिल 500 रुपये से कम होगा. हम फ्री बिजली देने के लिए बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएंगे. गठबंधन को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि, हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव हमने साथ में मिलकर लड़ने का फैसला लिया है…’ बताते चलें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ताबड़तोड़ तैयारियां चल रही हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.