ये तो आप सभी को अच्छे से पता है कि आपके पसंदीदा सितारे फिल्मों में काम करने के लिए मोटी रकम वसूल करते हैं,लेकिन आपने बॉलीवुड सितारों को बहुत सी शादियों और प्राइवेट इवेंट में भी बढ़-चढ़कर शिरकत करते हुए देखा होगा. इन्हें इन शादी और प्राइवेट पार्टियों में शिरकत करते हुए देखकर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि क्या इन शादियों में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के ये सितारे कोई फीस लेते है या नहीं? तो आपको बता दें कि बॉलीवुड के सितारे शादियों और प्राइवेट इवेंट में शामिल होने के लिए मोटी रकम वसूल करते हैं. ये अलग बात है कि इन फ़िल्मी सितारों की फ़ीस को अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात बिलकुल भी नहीं हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शादियों में शामिल होने और वहां जमकर ठुमके लगाने के लिए कितनी फीस लेते हैं.
3. अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में की जाती है. एक रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी करने वाले अक्षय कुमार ने आज बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है वो उन्होंने खुद की कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर ही हासिल किया है. आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में आते है. बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने के लिए अक्षय 150 करोड़ रूपये की मोटी फीस वसूलते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में बिजी होने के बावजूद अक्षय प्राइवेट इवेंट और शादियों में शामिल होने के लिए समय निकाल लेते हैं. वहीं बात की जाए इन प्राइवेट पार्टी और शादियों में शामिल होने के लिए अक्षय के द्वारा ली जाने वाली फीस की तो इन शादियों में शामिल होने के लिए अक्षय 2.5 करोड़ रूपये वसूलते हैं.
Source: Quora
2. सलमान खान
बॉलीवुड में दबंग के नाम से पहचान बना चुके सलमान खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी है. सलमान ने बॉलीवुड की जितनी भी फिल्मों में काम किया है उन सभी फिल्मों ने बड़े पर्दें पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. सलमान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. जब किसी बॉलीवुड स्टार पर कोई मुसीबत आती है तो सलमान उस स्टार की मदद करने के लिये सबसे पहले आगे आते हैं. ये तो आपको भी पता है की बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने के लिए सलमान खान करोड़ रूपये लेते है. इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारों में गिना जाता है. वहीं सलमान को बहुत से इवेंट्स में शामिल होते हुए भी देखा गया है. इन इवेंट्स में शामिल होने के लिए सलमान खान 2 करोड़ रूपये की मोटी रकम वसूल करते हैं.
Source: Times of India
1. शाहरुख़ खान
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज और सबसे महंगे अभिनेताओं में की जाती है. शाहरुख़ ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी है. शाहरुख ने बॉलीवुड की जितनी भी फिल्मों में काम किया वो सभी फिल्में बड़े पर्दें पर सुपरहिट रही हैं. शाहरुख ने अपने अभी तक के फ़िल्मी करियर में लगभग बॉलीवुड की हर अभिनेत्री के साथ काम किया है और उनकी जोड़ी हर अभिनेत्री के साथ लोगों को खूब पसंद भी आई है.
Source: Times of India
देश और विदेश में लाखों लोग शाहरुख की एक्टिंग के कायल है. उनके कुछ चाहने वाले तो उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले ”मन्नत” के बाहर खड़े रहते हैं. ये तो आपको पता है ही कि बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख करोड़ रूपये लेते है. वहीँ बात की जाए किसी इवेंट या शादी अटेंड करने की तो किसी शादी में शिरकत करने के लिए और उस शादी में जमकर ठुमके लगाने के लिए शाहरुख 3.5 करोड़ रूपये वसूलते हैं.