हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इसमें बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 बड़े वादे किए हैं. बता दें कि रोहतक में घोषणा पत्र जारी करते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह घोषणा पत्र चुनावी नहीं है…तो चलिए अब आपको बीजेपी के घोषणा पत्र में किए गए वादों के बारे में बताते हैं…
संकल्प पत्र में बीजेपी के यह बड़े वादे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के संकल्प पत्र में 20 बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें…
- महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे.
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद.
- दो लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्च पक्की सरकारी नौकरी.
- हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी.
- हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर.
- हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
- भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.
- दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क.
- सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना
- आपको बता दें कि संकल्प पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ‘हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया. हमने 187 वाले पूरे किए थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किए हैं. लोग हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हम अपना घोषणा पत्र पूरा करते हैं. दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं जो वास्तविक नहीं है और जिन्हे कभी पूरा नहीं किया जा सकता…’ बताते चलें कि सीएम ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है, देखने वाली बात होगी कि इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बनती है.