Amit Shah: इस राज्य में पिछड़ी जाति से होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री! विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Lok Sabha2024 ElectionAmit Shah: इस राज्य में पिछड़ी जाति से होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री! विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. नवंबर के आखिर में तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. हालांकि, चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में चुनाव से पहले एलान करते हुए बताया है कि तेलंगाना में बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से होगा.

फाइल फोटो

अगला सीएम पिछड़ी जाति से – शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार की तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर प्रहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में राम मंदिर का भी जिक्र किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘भगवान राम 550 साल तक टेंट में रहे लेकिन अब घोषणा की गई है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी का लक्ष्य गरीब कल्याण है लेकिन केसीआर और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है. शाह ने कहा कि, तेलंगाना को पीएम मोदी के नेतृत्व में सिर्फ बीजेपी ही आगे बढ़ा सकती है…’

फाइल फोटो

कब होंगे तेलंगाना में मतदान?
आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नवंबर महीने के आखिरी में होगा. चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई तारीखों के मुताबिक तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा जिसका परिणाम बाकी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 3 दिसंबर को ही आएगा. बताते चलें कि चुनाव से पहले ही सीएम की रेस के लिए कई सारी चीजें देखने को मिल रही हैं, फिलहाल अब तो वोटिंग के परिणाम ही बताएंगे कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles