कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से करीब 300 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिली राशि को लेकर राहुल गांधी सोनिया गांधी पर निशाना साधा. बता दें कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपये बराबर होने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सब चुप हैं.
कांग्रेस पर बीजेपी का प्रहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में है उन राज्यों को कांग्रेस नेतृत्व एटीएम की तरह इस्तेमाल करता है. धीरज साहू किसके एटीएम थे? कांग्रेसी भ्रष्टाचार और घोटालों में ही रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. गांधी परिवार ने गांधी का नाम ले लिया, नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छाप दी और उन नोटों को अपने पास रख लिया…’
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है. इसको लेकर ही बीजेपी, कांग्रेस पर जमकर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस भी अपने कई मुद्दे रख रही है. हालांकि, फिलहाल तो कांग्रेस सांसद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. बताते चलें कि इस बात को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना जारी है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मुद्दे पर और क्या बातें निकलती हैं.