Priyanka Gandhi On BJP: ‘बीजेपी सालों तक सत्ता में रही लेकिन रोजगार के अवसर नहीं दिए’, मध्य प्रदेश में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Lok Sabha2024 ElectionPriyanka Gandhi On BJP: 'बीजेपी सालों तक सत्ता में रही लेकिन रोजगार के अवसर नहीं दिए', मध्य प्रदेश में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की ओर से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी का दौर भी खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बड़े-बड़े नेता चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं तो की ही साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिले- प्रियंका गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘लोग रोजगार के लिए राज्य छोड़ रहे हैं और वह यहां पर आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी 18 साल से सत्ता में है लेकिन रोजगार के अवसर नहीं मिले हैं. वह केवल लूट में व्यस्त है और हर जगह घोटाले हैं. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपको अपनी उपज का सही दाम नहीं दिया जाता है और जब आप आंदोलन करते हैं तो आप पर गोलियां चलाई जाती हैं…’

इंदिरा गांधी के कार्यों का बखान
आपको बता दें कि रेडी को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी लोगों से कहा कि, ‘इंदिरा गांधी जी ने पट्टे दिलवाए थे, ये पट्टे इस भावना से दिलवाए थे कि ये आपकी जमीन है, आपका सम्मान है. आपके लिए तो वन अधिकार कानून भी लाया गया ताकि वन पर सबसे पहला अधिकार आपका रहे…’ बताते चलें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को बीजेपी की खामियां बताईं तो कांग्रेस की तरफदारी की, देखना होगा कि मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव के परिणाम में सत्ता की कुर्सी किसको मिलती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles