Kejriwal on BJP: ‘बीजेपी इस तथ्य से घबरा गई कि 4 जून को उसे हार का सामना करना पड़ेगा…’, केजरीवाल का बड़ा बयान

Lok Sabha2024 ElectionKejriwal on BJP: 'बीजेपी इस तथ्य से घबरा गई कि 4 जून को उसे हार का सामना करना पड़ेगा…', केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जितने भी दिन की जमानत पर बाहर आए हैं वो ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर सीएम केजरीवाल लगातार हमलावर होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल ने एक दावा किया. बता दें कि उनका कहना है कि, ‘भारतीय जनता पार्टी इस बात से घबरा गई है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी…’

बीजेपी घबरा गई – केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी इस तथ्य से घबरा गई है कि जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने (पीएम) शरद पवार को ‘भटकती आत्मा’ कहा. केजरीवाल ने आगे कहा कि, पीएम मोदी 74 साल के हैं और शरद पवार 84 साल के हैं, क्या एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना सही है?…’

“दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे”
आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि, ‘इंडिया गठबंधन की सरकार का आम आदमी पार्टी हिस्सा होगी. दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल है लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है उसे ठीक करने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि, मैंने पिछले कुछ दिनों में देशभर की यात्रा की है, लोग बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि किसे गिरफ्तार किया जाए. हमने प्रधानमंत्री चुना है या थानेदार?…’ बताते चलें कि सीएम केजरीवाल ने जनता से सोच समझकर वोट करने की अपील की, देखना होगा कि आखिर इसका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ेगा.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles