हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं और तैयारियां की जा रही हैं लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर. लोकसभा चुनाव के परिणाम से साफ होता है कि मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में हुआ. 10 में से 5 सीटें बीजेपी को मिली तो 5 कांग्रेस को इसी तरह का परिणाम वोट फीसद और विधानसभा सीटों के हिसाब से भी रहा. वोट फीसद में थोड़ा बीजेपी आगे तो विधानसभा सीटों के हिसाब से थोड़ा कांग्रेस आगे लेकिन बीजेपी के लिहाज से इस प्रदर्शन को बीजेपी के लिए खराब माना जा रहा है और ऐसे में हैट्रिक लगाना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को फ्रंट फुट पर खेलने का आदेश दिया और इसके तहत सैनी लगातार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं… उत्तरी हरियाणा से लेकर मध्य हरियाणा और दक्षिण हरियाणा की सियासी जमीन नाप रहे हैं. प्रदेश के कोने कोने में जाकर बड़े ऐलान कर रहे हैं और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रहे हैं…
पांच सीटें मिलने से उत्साह में कांग्रेस!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिलने से पार्टी अतिविश्वास में नजर आ रही है. कांग्रेस में जीत को लेकर उत्साह है और लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त कामयाबी से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जोश में हैं. भले ही गुटबाजी बरकरार है लेकिन तमाम कांग्रेस नेताओं को पूरी उम्मीद है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए हरियाणा मांगे हिसाब अभियान भी चलाया हुआ है और अलग अलग वर्गों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा भी अलग से एक यात्रा निकाल रही हैं. हालांकि, हरियाणा कांग्रेस में पूर्व सीएम हुड्डा को ही पार्टी का सर्वेसर्वा माना जा रहा है. हुड्डा भी कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त है.
हरियाणा में कब होंगे चुनाव ?
आपको बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अपनी कमजोरियों को मजबूती में बदलने की कोशिशें कर रहे हैंलेकिन जनता का मूड जनता जानती है और जनता का मूड तो वोटिंग मशीन में वोटिंग के दौरान कैद होता है यानि चुनाव परिणाम के बाद ही साफ होगा. बताते चलें कि हरियाणा में अक्टूबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में इस सियासी रस्साकशी में कौन-सी टीम विजेता होगी ये देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल दोनों तरफ से एड़ी चोंटी का जोर लगाया जा रहा है.