बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हैं. फिल्म के गाने ‘बिल्ली-बिल्ली’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जिसके बाद इस गाने को भी रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि गाना रिलीज होते ही चर्चा में आ गया और कुछ ही समय में इसके व्यूज बढ़ गए.
रिलीज हुआ ‘बिल्ली-बिल्ली’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से गाना ‘बिल्ली-बिल्ली’ रिलीज हुआ है तब से ही है चर्चा में बन गया है. गाने की बात करें तो इसमें सलमान खान का डांस स्टाइल बेहद ही खास है जो उन्हें सबसे अलग बनाता है. फैन्स को भी भाई जान का यह स्टाइल बेहद पसंद आ रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर सभी इस गाने को सुनकर डांस करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ‘बिल्ली-बिल्ली’ गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री भी शानदार है. इसके साथ ही भाईजान का आउटफिट व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट भी आकर्षित है जिसमें सलमान खान जंच रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
आपको बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नज़र आएंगे. बताते चलें कि ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. अब देखना होगा कि जब फिल्म रिलीज होगी तो क्या धमाल मचाएगी.