29.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

दुनिया भर में पॉपुलर हैं भोजपुरी के ये 4 सुपरस्टार, पहले नंबर वाला तो राजनीति में भी गाड़ रहा है झंडे

Editorialदुनिया भर में पॉपुलर हैं भोजपुरी के ये 4 सुपरस्टार, पहले नंबर वाला तो राजनीति में भी गाड़ रहा है झंडे

इस बात में कोई शक नहीं हैं कि लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड की फ़िल्में भोजपुरी की फ़िल्मों से बहुत ज़्यादा आगे है, लेकिन फिर भी हमारे देश में भोजपुरी फ़िल्में देखने वालों की बिलकुल भी कमी नहीं हैं. आए दिन भोजपुरी फ़िल्मों की लोकप्रियता में बहुत तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है और बॉलीवुड फ़िल्मों की तरह भोजपुरी फ़िल्मों को भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. आलम तो ये है कि भोजपुरी फ़िल्मों के गाने और भोजपुरी म्यूज़िक एलबम पहले के मुक़ाबले अब सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल होती है. अगर यूट्यूब की बात की जाए तो आपको यूट्यूब पर ऐसे बहुत से भोजपुरी गाने देखने को मिलेंगे जिन्होंने व्यूज के मामले में हिंदी गानों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीँ बात की जाए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं की तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्हें दुनियाभर में लोग बहुत अच्छे से पहचानते है और इन सितारों की फ़ैन फ़ालोइंग भी बॉलीवुड अभिनेताओं से बहुत ज्यादा है. आज हम आपको भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं को देते हैं कड़ी टक्कर.

4. खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता के रूप में की जाती है जिनके नाम से ही फ़िल्में सुपरहिट हो जाती हैं और कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देती हैं. वहीँ फ़िल्में करने की संख्या में खेसारी लाल बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार से भी बहुत आगे है. आपको बता दें कि साल 2017 में खेसारी लाल की 6 फ़िल्में रिलीज हुई थी. ”साजन चले ससुराल” से खेसारी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसी फिल्म से उन्होंने अपनी पहचान भी बना ली. महज कुछ ही सालों में खेसारी लाल ने 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. खेसारी लाल का गाना ”ठीक है” बहुत वायरल हुआ था और ये गाना हर किसी की जुबान पर रहता है.

Also Read -   From Border to Market: Here's how PM Modi's leadership Terminated Chinese Ambitions

Source: AmarUjala

3. दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने बहुत कम समय में भोजपुरी सिनेमा में जो मुकाम हासिल किया है वो हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. वैसे तो यूपी और बिहार में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के फैंस की कोई कमी नहीं, लेकिन बिग बॉस में नजर आने के बाद दिनेश लाल यादव हिंदी के दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए. साल 2003 में दिनेश लाल का एल्बम जिसका नाम ‘’निरहुआ सटल रहे” रिलीज हुआ था. इस एल्बम के गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए थे. इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ”निरहुआ रिक्शावाला” ने दिनेश लाल यादव को एक रात में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया था. आज दिनेश लाल एक फिल्म करने के लिए फिल्म के निर्माता से 35-40 लाख रूपये की मोटी रकम वसूल करते हैं और अब दिनेश लाल यादव राजनीति में भी कदम रख चुके हैं.

Source: Aaj Tak

2. रवि किशन

रवि किशन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज रवि किशन की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और महंगे अभिनेताओं में की जाती है. भोजपुरी फिल्मों के अलावा रवि किशन ने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है और उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ”जला देब दुनिया तोहरा प्यार में” का निर्माण एक अमेरिकन कंपनी ने किया था और इस फिल्म की स्क्रीनिंग ”कांस फिल्म फेस्टिवल” में की गई थी. इसी वजह से देश और विदेश में रवि किशन के लाखों चाहने वाले हैं और वो लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं को कड़ी टक्कर देते हैं फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाने के बाद अब रवि किशन कुछ भोजपुरी शो भी होस्ट करते हुए दिखाई देते है. भोजपुरी में बड़ा नाम कमाने के बाद अब रवि किशन अब राजनीति में भी कदम रख चुके हैं. इस समय रवि किशन बीजेपी की ओर से यूपी के गोरखपुर से सांसद भी हैं.

Also Read -   Hardline Separatist Leader Syed Ali Shah Geelani quits Hurriyat Conference

Source: Jansatta 

1. मनोज तिवारी

मनोज तिवारी की गिनती भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे फ़ेमस और दिग्गज अभिनेताओं में की जाती है. कहा जाता है कि मनोज तिवारी ने ही भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही दिशा दी थी और इसी वजह से देश के अलावा विदेशों में भी मनोज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. बहुत सालों तक एक गायक के रूप में पहचान बनाने के बाद साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘ससुरा बड़ा पैसावाला” से मनोज ने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म में मनोज लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की सफलता ने मनोज को एक रात में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टारों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया था. इस फिल्म की सफलता के बाद मनोज को भोजपुरी फिल्मों के ऑफर आने लगे. जिन भोजपुरी फिल्मों में मनोज ने काम किया है उनमें से कुछ सुपरहिट फ़िल्में हैं ”दरोगा बाबू आई लव यू” और ”बंधन टूटे ना” .

Source: TV9 Bharatvarsh 

वहीँ कमाई की बात करें तो एक फिल्म में काम करने के लिए मनोज 50 से 55 लाख की मोटी फ़ीस वसूल करते हैं. आज मनोज तिवारी एक फेमस अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल राजनेता की भूमिका में भी बहुत अच्छे से निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles