लोकसभा चुनाव से पहले देश को एक के बाद एक बड़ी सौगातें दी जा रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने हरियाणा फेज में पड़ने वाले 19 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे के हिस्से का उद्घाटन किया है. बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को शाम 5 बजे से आम जनता के लिए खोल भी दिया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के जरिए लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
मोदी की गारंटी की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने गुरुग्राम के सेक्टर-84 में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी कार्य किया जा रहे हैं. हमने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है जिनका उद्घाटन करने में समय लग रहा है लेकिन सबका उद्घाटन धीरे-धीरे किया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी देश में विकास के कार्य किए जाएंगे. एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा कि, इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी, ट्रैफिक की समस्या नहीं रहेगी. पीएम मोदी ने इसकी खासियत के बारे में और भी कई बातें कहीं. वहीं, बातों ही बातों में उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर विश्वास जताने का भी जिक्र किया.
विपक्षी गठबंधन को बताया घमंडिया
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस का काला चश्मा अभी हटा नहीं है, ये लोग विकास के कार्य के बारे में सोचते ही नहीं है…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कई तीखे प्रहार किए, बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कैसा असर पड़ता है.