Baba’ Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मामले की जांच जारी

Lok Sabha2024 ElectionBaba' Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मामले की जांच जारी

शनिवार को मुंबई में एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाई गईं जिसमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने और दो गोली उनके पेट में लगी जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मौत हो गई. बता दें कि घटना के बाद महाराष्ट्र में सुरक्षा को लेकर लगातार कई सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साध रही हैं और कानून व्यवस्था को विफल बता रही हैं तो वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दरअसल, सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी के खास माने जाते रहे हैं.

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी निशाने पर!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी हत्यारों के निशाने पर थे. बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर, शनिवार को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. हत्या के दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, तीसरा शूटर अभी फरार है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन!
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग्स में निकला है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जवाबदेही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हत्या के सभी आरोपियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से निकल रहा है. मामले में छानबीन की जा रही है और पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. बताते चलें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले में और क्या कुछ नया निकलकर सामने आता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles