24 फरवरी को अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुशरत भरुचा और डायना पैंटी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की रिलीज से मेकर्स को इसकी सफलता की काफी उम्मीदें हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म कमाई करने में थोड़ी पीछे रह गई है. हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं इसलिए हो सकता है कि वीकेंड पर फिल्म का अच्छा कलेक्शन हो जाए लेकिन फिलहाल के लिए अगर रिव्यूस की बात करें तो फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. बता दें कि क्रिटिक्स से तो फिल्म को ठीक ठाक रिस्पांस मिल गया है. वहीं, फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा उछाल आया है जोकि फिल्म की सफलता के लिए अच्छा है.
दूसरे दिन ‘सेल्फी’ के कलेक्शन में उछाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ ने अपने रिलीज के पहले दिन महज तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जो कि बेहद कम है लेकिन रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 3.30 से 3.50 करोड़ के बीच का आंकड़ा पार किया, यानी कि अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ को वीकेंड का फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है और रविवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. इससे मेकर्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई है क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं इसलिए हो सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म बेहतरीन कमाई करके अच्छा रिकॉर्ड अपने नाम कर लें.
‘सेल्फी’ को मिल रहा वीकेंड का फायदा
आपको बता दें कि 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर एक उम्मीदें जताई जा रही है कि वीकेंड पर इस फिल्म को फायदा मिल सकता है. दरअसल, एक महीने पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस का धूम मचाई जिस वजह ‘पठान’ के बाद रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि, फिल्म ‘सेल्फी’ को अक्षय कुमार की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है इसलिए हो सकता है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिले. बताते चलें कि ‘सेल्फी’ धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. आने वाले दिनों में फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है.