Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- ‘UP की सभी 80 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन…’

Lok Sabha2024 ElectionAkhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- ‘UP की सभी 80 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन...’

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी मजबूत राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां कर ली हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता देश में परिवर्तन करेगी। पीडीए जीतेगा और बीजेपी हारेगी…

फाइल फोटो

“बीजेपी को यूपी की सभी 80 सीटों पर हराएंगे”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी पीडीए बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हरायेगा. बीजेपी हटेगी तो देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी और पीडीए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ षडयंत्रकारी रणनीति बनाने में जुटी है…’

फाइल फोटो

“समाज में नफरत फैलाना बीजेपी का एजेंडा”
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमें बीजेपी की सभी चालों से सावधान रहना है. बीजेपी सामाजिक सदभाव को खत्म कर रही है. उसने बांटो और राज करो की नीति अंग्रेजों से सीखी है. समाज में नफरत फैलाना बीजेपी का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के बिना समाज में न सदभाव रहेगा और न विकास का रास्ता प्रशस्त होगा. सपा सरकार के समय हुए कामों का ही बीजेपी उदघाटन और शिलान्यास कर उन पर अपने नाम का ठप्पा लगाने से बाज नहीं आ रही है. लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी को हटाना जरूरी है, तभी डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान बच सकेगा. संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा. बीजेपी सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान और महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से त्रस्त है…’ बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए लगभग सभी पार्टियां तैयारियां कर रही हैं, टिका-टिप्पणी का दौर भी चल रहा है. देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सब राजनीति का लोकसभा के चुनाव पर कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles