आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के खिलाफ विपक्षी दल के नेता एकजुट हो गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन ने महारैली का आयोजन किया. रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी 400 पार नहीं बल्कि 400 पार हार का सामना करेगी…’

ये 400 पार हारने जा रहे- अखिलेश यादव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘दिल्लीवाले आज दिल्ली से बाहर हैं, अगर आप 400 पार जा रहे हैं तो आपको आम आदमी पार्टी के नेता से डर क्यों है? इन्होंने दो राज्यों के सीएम को जेल में डाल दिया. अगर इन्हें 400 के लिए ईडी, सीबीआई को आगे लाना पड़ रहा है तब ये 400 पार नहीं, 400 हारने जा रहें…’

अखिलेश ने BJP को झूठा बताया
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ‘ब्रह्मांड’ में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में बीजेपी की ‘थू-थू’ हो रही है. अगर हम आंकड़े निकलेंगे तो ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा जितना कि भाजपा ने बोला है…’ बताते चलें कि अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया, देखना होगा कि इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव में कैसा असर पड़ता है.