लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा फेरबदल हुआ. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया जिसके बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश में बीजेपी से कई नेता कांग्रेस में भी शामिल हुए. बता दें कि बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बीरेंद्र सिंह अपने अन्य साथियों के साथ जल्द ही कांग्रेस में एंट्री करेंगे.
दो विधायक भी ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि जब वो कांग्रेस में एंट्री करेंगे तो उनके साथ हरियाणा के दो मौजूदा विधायक भी पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, इन दो विधायकों के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने इस दौरान जेजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, ‘जिस दिन बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटा और नई सरकार बनी उस दिन गठबंधन न होते हुए भी गठबंधन नज़र आ रहा था…’
“बीजेपी का ग्राफ अब नीचे आ रहा”
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, ‘अयोध्या में राम मंदिर के बाद तीन राज्यों में बीजेपी को जीत मिली थी वो ग्राफ अब नीचे आने लगा है. इसके बाद सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी, कांग्रेस के खातों को सीज करना और इलेक्ट्रोरेल बॉन्ड का मुद्दा सामने आने के बाद जनता सच्चाई जान चुकी है. बीरेंद्र सिंह का कहना है कि ये तीनों ही मुद्दे बीजेपी की हार का कारण बनेंगे…’ बताते चलें कि साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव से पहले प्रदेश में कई तरह के घमासान देखने को मिल रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि आखिर हरियाणा में कौन-सी पार्टी सरकार बनाती है.