झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल को हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने से संबंधित अपनी राय भेजी.
सीएम ने अपने पद का दुरुपयोग किया
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीती फरवरी में ये दावा किया था कि हेमंत सोरेन ने अपने पद का दुरुपयोग किया और खुद को खनन पट्टा आवंटित किया. एक ऐसा मुद्दा है जिसमें हितों के टकराव और भ्रष्टाचार दोनों शामिल हैं. बता दें कि विवाद का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर उनका पक्ष भी मांगा था.