Punjab CM: हरियाणा में सरकार बनाने को तैयार AAP, पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले- ‘AAP को मौका दो, प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी…’

Lok Sabha2024 ElectionPunjab CM: हरियाणा में सरकार बनाने को तैयार AAP, पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले- 'AAP को मौका दो, प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी…'

हरियाणा में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. एक ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मेगामंथन कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस चुनावी अभियान चला रही है. इसके साथ ही इनेलो और जेजेपी भी मैदान में कड़ी टक्कर के साथ उतर रही हैं. वहीं, अब आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में हाथ-पैर मार रही है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी की ‘बदलाव जनसभा’ के दौरान हिसार में जनता को संबोधित किया और खुले मंच से बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों पर तंज कसा.

क्या बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिसार के बरवाला में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, ‘हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक मौका दो पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि, पंजाब और दिल्ली में जिस तरह से काम हुआ है ऐसा ही काम हरियाणा में करके दिखाएंगे. यहां के नेताओं ने प्रदेश को लूटने के अलावा कोई और काम नहीं किया है. नेताओं ने जीजा और भतीजे को नौकरी दी लेकिन पंजाब में गरीब आदमी का बेटा सरकारी अफसर बना है. बीजेपी सरकार ने जानबूझकर केजरीवाल को जेल में बंद किया है लेकिन वह आज भी हरियाणा दिल्ली और पंजाब के बारे में सोचते हैं…’

हरियाणा में आएगा जीरो बिल- सीएम मान
आपको बता दें कि सीएम मान ने आगे कहा कि, ‘हरियाणा-पंजाब में कोई कमी नहीं है. जब से पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनी थी हमने गारंटी दी थी कि 24 घंटे बिजली आएगी लेकिन बिल नहीं आएगा. आज 2 साल हो गए हैं सरकार बने 90% घरों में बिजली माफ है. 600 यूनिट तक बिजली माफ की गई है. इस तरह हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की काया पलट दी. दिल्ली में जज का बेटा, डीसी का बेटा और झुग्गी वाले का बेटा एक ही बैंच पर बैठकर पढ़ते हैं…’ बताते चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे भी अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, देखने वाली बात होगी कि क्या इन बातों से जनता AAP को वोट देती है या ये बातें सिर्फ बातें बनकर रह जाएंगी.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles