Uttarkashi Tunnel Update: सुरक्षित बाहर निकाली गईं 41 जिंदगियां, आखिरकार रंग लाई प्रशासन की मेहनत और देशवासियों की दुआएं

Lok Sabha2024 ElectionUttarkashi Tunnel Update: सुरक्षित बाहर निकाली गईं 41 जिंदगियां, आखिरकार रंग लाई प्रशासन की मेहनत और देशवासियों की दुआएं

उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में पिछले करीब 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए प्रशासन की ओर से काफी ज्यादा मेहनत की गई जिसके बाद आखिर यह मिशन सफल हुआ और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए. बता दें कि टनल में पहले से ही एंबुलेंस समेत कई मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी जिसे मजदूरों के बाहर निकालने के बाद आगे की प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आई.

सफल हुई सबकी प्रार्थना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली के दिन यह हादसा हुआ था, इसके बाद प्रशासन की ओर से राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया. शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन सबकी प्रार्थनाओं के आगे पहाड़ को हारना पड़ा और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार सफल हुआ और मजदूर बाहर निकाल लिए गए.

पीएम लेते रहे पल-पल की अपडेट
आपको बता दें कि जब इस हादसे के बारे में पूरे देश में पता लगा तो प्रशासन तो अपने कार्य में जुटा ही साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्थिति का जायजा लेते रहे. वह फोन के जरिए सीएम धामी से जुड़ें और पल-पल की अपडेट पर नज़र बनाए रखी. वहीं, सीएम धामी भी घटना की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लोगों को बताते रहे. बताते चलें कि उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में अलग-अलग राज्यों के 41 मजदूर फंसे थे जिन्हें अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, आखिरकार देशवासियों की दुआएं और प्रशासन की मेहनत रंग लाई कि सभी सुरक्षित हैं और अपने परिवार के करीब हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles