हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सत्ता पर काबिज होने के लिए तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बड़ी ख़बर सामने आई है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर लगातार मंथन चल रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस उसे कम से कम 20 सीटें दे जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यादव और मुस्लिम बहुल सीटों पर दावा ठोक रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनौती बढ़ गई है और ख़बर आ रही है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी और सपा के साथ गठबंधन कर सकती है.
राहुल गांधी ने दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुद अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के साथ मिलकर हरियाणा चुनाव में उतरने पर बात करने के लिए कहा है. हालांकि, उनकी कुछ शर्ते हैं जिसे आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी को माननी होगी. वहीं, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से हरियाणा में गठबंधन संबंधी बातचीत के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यों की समिति बनाई है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सदस्य और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सुपरवाइज करेंगे.
सीट शेयरिंग पर बात शुरू
आपको बता दें कि सूत्रों इस बात की पुष्टि की है कि, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है. राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही बातचीत शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल सीट बंटवारे पर नजर रखेंगे. बताते चलें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, देखने वाली बात होगी कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.