Loksabha: सदन में ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया माथा? जानिए यहां…

Lok Sabha2024 ElectionLoksabha: सदन में ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया माथा? जानिए यहां…

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कई बड़े मुद्दे उठाए जिसमें उन्होंने बजट की हलवा सेरेमनी पर विशेष ध्यान दिया. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बजट की हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर दिखाई जिसको दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, इसमें आपको एक भी ओबीसी, दलित, जनजाति या फिर अल्पसंख्यक अधिकारी नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि देश का हलवा बंट रहा है लेकिन इसमें 73 फीसदी लोग शामिल ही नहीं है… बता दें कि राहुल गांधी की इस बात पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण माथा पीटती नजर आईं. वो हंसते हुए अपने दोनों हाथ माथे पर मारती हैं.

सौ. संसद टीवी

बजट की हलवा सेरेमनी पर बोले राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर आगे कहा कि, ‘यह हंसने वाली बात नहीं है. देश के ओबीसी, दलित और आदिवासी से जुड़ा यह मामला है. देश के बजट की हलवा सेरेमनी में 2 से 3 फीसदी लोग ही दिखते हैं और यह हलवा इतने ही लोगों को बंटता है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम वादा करते हैं कि सरकार आने पर इसी संसद में जातिगत जनगणना का बिल पास करेंगे. इसके अलावा किसानों के लिए एमएसपी गारंटी का भी बिल पास करेंगे…’

सौ. संसद टीवी

राहुल गांधी को तथ्यों की जानकारी नहीं – जेपी नड्डा
आपको बता दें कि राहुल गांधी के ओबीसी, दलित और आदिवासी मुख्य सचिव और अन्य अफसरों की कमी के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले सप्ताह ही संसद में जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी को तथ्यों की जानकारी नहीं है. आज जो लोग मुख्य सचिव जैसे ओहदों पर आकर बैठे हैं वह आपके कार्यकाल में ही नौकरी पर आए थे…’ बताते चलें कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अन्य भी कई मुद्दे उठाएं जिनपर लंबी बहस चली.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles