Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में इस वजह से डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट, फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए किया था क्वालीफाई

Lok Sabha2024 ElectionVinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में इस वजह से डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट, फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए किया था क्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश से भारतीयों को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें बुधवार देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना भी था लेकिन अब वह डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं. इसके बाद विनेश फोगाट को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहे हैं. तो आपको बताते हैं कि आखिर विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई क्यों किया गया है.


ज्यादा वजन के कारण डिसक्वालीफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद ये बात साफ हो गई है कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेल पाएंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के क्वालीफाई किया था. विनेश के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया है.


विनेश देश का गौरव- पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’ बताते चलें कि विनेश फोगाट ने मंगलवार रात अपना मैच खेलकर फाइनल में जगह बना ली थी जिसके बाद बुधवार को उनका फाइनल मुकाबला था लेकिन अब उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles