संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इसी कड़ी में लोकसभा में मंगलवार को कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और नेता विपक्ष राहुल गांधी के बीच तीख नोंकझोंक देखने को मिली. बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि वह जातिगत जनगणना करवाकर रहेंगे. वहीं, इसी बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जो कहा वो चर्चा का विषय बना हुआ है. अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने माफी की मांग की है.
क्या बोले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन में जातिगत जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई, इस पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया…’ अब अनुराग ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, ‘जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता…’
पीएम ने की अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के संसद में दिए गए भाषण की पीएम मोदी ने तारीफ की है. उन्होंने अनुराग ठाकुर के भाषण का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लोगों को इसे जरूर सुनना चाहिए. मेरे युवा और ऊर्जा से भरे साथी अनुराग ठाकुर को जरूर सुना जाना चाहिए. उन्होंने तथ्यों को शानदार अंदाज में पेश करते हुए इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर कर दिया…’ बताते चलें कि संसद में दिया गया अनुराग ठाकुर का भाषण काफी चर्चा में है. विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. वहीं, इस भाषण को शेयर करने की वजह से कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर इन सबका आगामी राजनीति पर कैसा असर पड़ता है.