Rahul Gandhi: वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी…आंसू पहुंचे और किया ये बड़ा वादा, क्या चलेंगे कोई राजनीतिक चाल?

Lok Sabha2024 ElectionRahul Gandhi: वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी…आंसू पहुंचे और किया ये बड़ा वादा, क्या चलेंगे कोई राजनीतिक चाल?

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. यहां लैंडस्लाइड के चलते 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में भी 200 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. बता दें कि वायनाड की स्थिति पर राजनीति भी खूब हो रही है. एक ओर सदन में वायनाड लैंडस्लाइड का मुद्दा उठा तो उस पर राजनीति शुरू हो गई. हालांकि, अब नेता विपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ वायनाड पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से भी मुलाकात की.

वायनाड में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे राहुल-प्रियंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायनाड पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान लैंडस्लाइड पीड़ित दोनों नेताओं से मिले और गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे. दोनों ने हाथ से में अपनों को खोने वाले और घायलों को सांत्वना दी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी घटनास्थल पर काफी देर रुके और पीड़ितों से बातचीत की.

राहुल गांधी ने जनता को दिया आश्वासन
आपको बता दें कि मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने यहां की जनता को आश्वासन दिया कि कांग्रेस यहां पर 100 से ज्यादा घर बना कर देगी. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं यहां पर 1 अगस्त 2024 से हूं. मैंने पहले भी कहा कि ये बहुत भयानक त्रासदी है. हम कैंप और अस्पताल गए और स्थिति का जायजा लिया. इतना ही नहीं हमने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक भी की है. हम वादा करते कि कांग्रेस यहां 100 के करीब मकान बना कर देगी…’ बताते चलें कि राहुल गांधी पिछले दो बार से वायनाड सीट पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं. हालांकि, राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्होंने रायबरेली सीट से भी जीत दर्ज की है. अब यहां होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी उम्मीदवार हो सकती हैं. फिलहाल, देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इन लैंडस्लाइड पीड़ितों के‌ लिए प्रशासन की ओर से और क्या कुछ किया जाता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles