बांग्लादेश की हालत इस समय बेहद ही कथिन परिस्थितियों से घिरी हुई है. इस देश में बिगड़ते हालात और तख्तापलट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चिंता जताई. उन्होंने लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की. बता दें कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से शेख हसीना के भारत में ठहरने को लेकर चर्चा की.
क्या शेख हसीना भारत आ गई हैं?- राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई तो राहुल गांधी अपनी सीट छोड़कर सदन में स्थित विदेश मंत्री के कक्ष में गए और बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की. जानकारी ऐसी मिली है कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछा कि, क्या शेख हसीना भारत आ गई हैं. भारत बांग्लादेश की स्थिति पर क्या कदम उठाने जा रहा है. राहुल गांधी के इन सवालों पर विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि, हम हालात पर नज़र रखे हुए हैं, जैसे ही कुछ ताजा जानकारी सामने आएगी तो आपको अवगत कर दिया जाएगा.
बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा ?
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन की जड़ आरक्षण है. दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में 56 फीसदी आरक्षण लागू है. इसमें से 30 फीसदी आरक्षण अकेले केवल 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को मिलता है. इसके अलावा 10% आरक्षण सामाजिक-आर्थिक के तौर पर पिछड़े जिलों के लिए है और 10% महिलाओं के लिए जबकि 5 फ़ीसदी आरक्षण जातिगत अल्पसंख्यक समूहों के लिए और एक फीसदी दिव्यांगों के लिए है. अब प्रदर्शनकारी छात्रों को सबसे बड़ा विरोध मुक्ति संग्राम के परिवार वालों को मिलने वाला 30 फीसदी आरक्षण है. उनका कहना है कि इससे मेरिट वाले लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है बल्कि अयोग्य लोगों को सरकारी नौकरी में भरा जा रहा है. हालांकि, बांग्लादेश में छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने अधिकांश कोटा वापस ले लिया है. बताते चलें कि बांग्लादेश में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद बीते सोमवार को पीएम पद से इस्तीफा देने वाली शेख हसीना का विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा. फिलहाल, उनके भारत से जल्द निकलने की बात भी सामने आ रही है.