PM Modi: यूक्रेन जंग के बीच कीव पहुंचे पीएम मोदी, 2 साल में तीसरी बार जेलेंस्की से मुलाकात… शांति बहाली पर बातचीत संभव!

Lok Sabha2024 ElectionPM Modi: यूक्रेन जंग के बीच कीव पहुंचे पीएम मोदी, 2 साल में तीसरी बार जेलेंस्की से मुलाकात… शांति बहाली पर बातचीत संभव!

यूक्रेन और रूस में ढाई साल से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंच गए. वह रात को पोलैंड से यूक्रेन के लिए रवाना हुए थे. 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करने के बाद भारतीय समय अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे कीव पहुंचे. बता दें कि यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा क्यों खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी का यूक्रेन द्वारा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि 24 फरवरी 2022 को जब रूस के हमले के बाद से अब तक नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था.

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बात
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. कीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने भी जमकर स्वागत किया. बताते चलें कि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर अधिकतर देशों की नजर है, देखने वाली बात होगी कि आखिर पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा का भारत में कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles