#BoycottMaldives: मालदीव के नेता ने उड़ाया इंडियन का मजाक, कहा- ‘सर्विस में हमारी बराबरी कैसे करेंगे’, ट्रेंड होने लगा बॉयकॉट

Lok Sabha2024 Election#BoycottMaldives: मालदीव के नेता ने उड़ाया इंडियन का मजाक, कहा- 'सर्विस में हमारी बराबरी कैसे करेंगे', ट्रेंड होने लगा बॉयकॉट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों पहले लक्षद्वीप दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कई खूबसूरत फोटो शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी और इसके बाद से ही मालदीव्स को मिर्ची लगनी शुरू हो गई है क्योंकि लक्षद्वीप मालदीप को खूबसूरती के लिहाज से काफी टक्कर देता है. ऐसे में भारतीय भी यही सोचने पर मजबूर है कि क्यों ना मालदीव्स जाने से अच्छा लक्षद्वीप ही चला जाए. बता दें कि इसी कड़ी में सियासत तब तेज हो गई जब मालदीव के एक नेता ने भारतीयों को लेकर बेहद शर्मानाक टिप्पणी कर दी.

#BoycottMaldives
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव्स की सत्ताधारी पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया है. नेता जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की मालदीव्स से जुड़ी यात्रा की वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘अच्छा कदम है, हालांकि हमसे कंपटीशन करने का विचार भ्रामक है. वह हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वह इतने साफ कैसे हो सकते हैं? कमरों में आने वाली गंध सबसे बड़ी दिक्कत होगी…’

लोगों का विरोध शुरू
आपको बता दें कि मालदीव की मदद भारत ने हमेशा की है. भारतीय लाखों रुपये खर्च करके छुट्टी मनाने मालदीव जाते हैं जिससे मालदीव को फायदा होता है. इससे वहां पर लोगों को रोजगार मिलता है. इसके बावजूद भी भारत को लेकर ऐसे बोल काफी निंदनीय है और इसी बात पर अब सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा है. बताते चलें कि पीएम मोदी जब लक्षद्वीप से लौटें तो उनकी काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और शायद लक्षद्वीप को तवज्जो मिलने से मालदीव को मिर्ची लगनी शुरू हो गई है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles