देश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं क्योंकि सितंबर और अक्टूबर के महीने में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इन सबके बीच ‘मूड ऑफ़ द नेशन’ की सर्वे रिपोर्ट सामने आई है. बता दें कि सर्वे से यह जानने की कोशिश की गई कि अगर देश में आज चुनाव हो तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी और इस सर्वे के जो नतीजे आए हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं.
आज चुनाव हुए तो किसे कितनी सीटें?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्वे में बातचीत के दौरान सामने आया कि, अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 40 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अब अगर इनको सीटों के लिहाज से देखे तो एनडीए को 299 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 233 सीटें और अन्य के खाते में 11 सीटें आ सकती हैं.
पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा कौन?
आपको बता दें कि सर्वे में यह भी पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो तो प्रधानमंत्री के रूप में पहली पसंद कौन होगा? इस पर करीब 49 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को बेहतर बताया और 22 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को बेहतर बताया. बताते चलें कि 52 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे अच्छा पीएम बताया है. बहरहाल, सर्वे के मुताबिक लोगों के बीच अभी भी मोदी लहर है, देखने वाली बात होगी कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सर्वे का कैसा असर पड़ता है.