Rain Updates: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश, मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त…जानिए अपने शहर का हाल

Lok Sabha2024 ElectionRain Updates: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश, मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त…जानिए अपने शहर का हाल

बारिश का सीजन शुरू होते ही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति है और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. बात करें मुंबई की तो मुंबई में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है जिस वजह से जलभराव देखा जा रहा है और इसे देखते हुए ट्रेनों पर रोक लगा दी गई है साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी बारिश शुरू हो चुकी है और अगले तीन दिनों तक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. घाट माता में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस बीच पर्यटकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. पर्यटकों को समुद्र के पास आने से रोकने के लिए समुद्र के किनारे रस्सियां बांधी गई हैं. सभी पर्यटकों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.

पहाड़ से मैदान तक मुसीबत!
आपको बता दें कि इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मुसीबत देखने को मिल रही है क्योंकि पहाड़ में भी जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के चलते कुछ हाईवे बंद किए गए हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया है और इस वजह से आवाजाही थप पड़ गई है. कुल मिलाकर ये सब देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है, साथ ही अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बताते चलें कि पहाड़ी इलाकों पर अलर्ट जारी है तो वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि, मुंबई में पानी निकासी के लिए काम चल रहा है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles