हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कच्चे कर्मचारियों को लेकर सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट बैठक में सीएम नायब सैनी ने कच्चे कर्मचारियों को लेकर ऐलान किया है. अब हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर वेतन मिलेगा. इसके साथ ही कच्चे कर्मचारियों को रिटायर होने तक उनकी सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ये बड़ा मास्टर स्ट्रोक चला है.
हरियाणा में अब कच्चे कर्मचारी सुरक्षित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की BJP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में कच्चे कर्मचारी खुद को पक्का करने की लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं तो सरकार ने भी इस पर विचार करते हुए गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कच्चे कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि, ‘कच्चे कर्मचारियों को सुरक्षित किया जाएगा. सीएम ने कहा, जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें सरकार की इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा. उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा. इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे-स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा…’
कच्चे कर्मचारियों को सुरक्षित करने से BJP को होगा फायदा?
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी कच्चे कर्मियों की नौकरी को सुरक्षित करने का फैसला लिया गया है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि, प्रदेश की बीजेपी सरकार कच्चे कर्मचारियों के हित में लगातार काम कर रही है… बताते चलें कि चुनाव से पहले सीएम ने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित कर एक बड़ा ऐलान तो कर दिया है लेकिन इस बीच देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इस फैसले का बीजेपी को आगामी चुनाव में कितना फायदा होता है…