दिल्ली कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में ईडी ने 38 लोगों को आरोपी बनाया है. बता दें कि ईडी की चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बनाया गया है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी नंबर 38 बनाया गया है.

ईडी ने दायर की चार्जशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है उस चार्जशीट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल किंगपिन और साजिशकर्ता है. गोवा इलेक्शन रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल की उन्हें जानकारी थी और वह इसमें शामिल थे. चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के व्हाट्सएप चैट की डिटेल दी गई.

केजरीवाल को मामले की जानकारी !
आपको बता दें कि चार्जशीट के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल को अपराध की आय के बारे में पूरी जानकारी थी और वह उसमें शामिल थे. यह पैसा गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया. कहा जा रहा है कि इसके बारे में ही केजरीवाल को जानकारी थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं इसलिए पूरी जिम्मेदारी भी अरविंद केजरीवाल की ही है. बताते चलें कि कथित शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, देखना होगा कि आखिर इस मामले में आगे और क्या कुछ निकलकर सामने आता है.