Mamata Banerjee: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर घिरीं सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इस चीज की अपील की

Lok Sabha2024 ElectionMamata Banerjee: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर घिरीं सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इस चीज की अपील की

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना राजनीति का भी विषय बन गई है. पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सीएम ममता बनर्जी भी इस मामले पर लगातार घिरती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में महिलाओं के प्रति बढ़ती घटनाओं का जिक्र समेत कई चीजे हैं.

ममता बनर्जी ने पीएम को लिखी चिट्ठी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती घटनाओं की तरफ ध्यान खींचते हुए लिखा कि, इन अपराधों को रोकने के लिए केंद्रीय कानून लाने की जरूरत है. ममता बनर्जी ने लिखा कि, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपका ध्यान पूरे देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं की ओर आकर्षित करना चाहती हूं. इनमें कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ये देखना भयावह है कि पूरे देश में दिन प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं. इससे समाज का और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है. हम सभी का यह कर्तव्य है कि, हम इस पर रोक लगाएं ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान करते हुए कठोर केंद्रीय कानून बनाया जाए…’

सीएम ममता से इस्तीफे की मांग
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ये पत्र ऐसे समय पर लिखा है जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेप और मर्डर की घटना को लेकर ममता बनर्जी घिरी हुई हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी सीएम ममता बनर्जी से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. बताते चलें कि फिलहाल कोलकाता रेप-मर्डर केस काफी तूल पकड़ रहा है, ऐसे में इन सबसे हटकर देखने वाली बात ये होगी कि आखिर पीड़िता के परिवार को कब तक न्याय मिलता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles