CM Kejriwal: बढ़ सकती हैं सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट

Lok Sabha2024 ElectionCM Kejriwal: बढ़ सकती हैं सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी द्वारा दायर ताजा आरोप पत्र पर संज्ञान लिया. स्पेशल जज ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है. बता दें कि कोर्ट ने आबकारी नीति के संबंध में दायर सातवें पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है.

12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने ईडी द्वारा विनोद चौहान के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर भी संज्ञान लिया और 12 जुलाई को कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति के लिए उनके खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी किया. दरअसल, ईडी ने इस चार्जशीट में सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया था. स्पेशल जज ने आरोप पत्रों पर संज्ञान लिया और कहा कि मामले को 12 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है जब सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत – ईडी
आपको बता दें कि ईडी ने बीती 17 मई को इस मामले में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाते हुए 200 पेज का आरोप पत्र दायर किया था. दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के उनके अनुरोध को अस्वीकार करने के कुछ घंटों बाद केजरीवाल को संघीय एजेंसी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. बताते चलें कि ईडी ने केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले में आगे और क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles