उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक के बाद सूत्रों से जानकारी मिली कि, इन 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी और एक सीट पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि यूपी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और लगातार मंथन का दौर जारी है.
उपचुनाव को लेकर दिल्ली में ‘मंथन’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में भी मंथन चला, बड़ी बैठक समाप्त हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 9 सीटों पर बीजेपी और मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट आरएलडी को देने का निर्णय हुआ है. 9 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी जिसमें अधिकतर चेहरे नए हो सकते हैं. जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
यूपी की किन सीटों पर होगा उपचुनाव?
आपको बता दें कि यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, मीरपुर, फूलपुर, खैर, मजुआ और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में इन सीटों पर कड़ी टक्कर मानी जा रही है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में जिस तरह से यूपी में समाजवादी पार्टी ने चौंकाया था उससे तो यही माना जा रहा है कि यूपी उपचुनाव में बीजेपी को एक-एक कदम सोच समझकर उठाना होगा. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि आखिर उपचुनाव के नतीजे किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.