हरियाणा में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कई दिनों के मंथन के बाद 4 सितंबर की शाम को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, इसमें सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति को तोशाम से टिकट दिया है. इसके साथ ही बागी तेवर दिखाने वाले राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से उतारा गया है. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 25 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला है तीन मंत्री की टिकट काटी गई है.
बीजेपी की पहली लिस्ट की खास बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदली गई है, उन्हें लाडवा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. लाडवा में जातीय समीकरण सैनी के पक्ष में माना जा रहा है. यहां सैनी वोटों की संख्या अच्छी खासी है. वहीं, बीजेपी की पहली लिस्ट में 25 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दी गई है. इसके साथ ही तीन मंत्रियों को टिकट नहीं मिली है. इसमें सोहना से मंत्री संजय सिंह, रानियां से मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और बवानी खेड़ा से मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कटा है. इस टिकट वितरण में बीजेपी ने सरप्राइज भी दिया है. रेवाड़ी से मंजू यादव का टिकट पक्का माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने यहां से लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. रानियां से रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है. कंवरपाल गुर्जर की सीट भी खतरे में मानी जा रही थी लेकिन वह जगाधरी से टिकट बचाने में कामयाब रहे. इसके अलावा कमल गुप्ता भी हिसार से मैदान में उतारे गए हैं उनके टिकट को लेकर भी सस्पेंस चल रहा था.
जेजेपी से छोड़ आए विधायकों को भी टिकट का ‘तोहफा’
आपको बता दें कि बीजेपी की लिस्ट में कई दलबदलुओं को भी टिकट दिया गया है. पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुईं अंबाला की मेयर रहीं शक्ति रानी शर्मा को कालका से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को भी मौका मिला है इसमें रामकुमार गौतम,अनूप धनक और देवेंद्र बबली को टिकट मिला है. रामकुमार गौतम को बीजेपी ने टिकट दी है तो अनूप धानक को उकलाना और देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट दिया गया है. बताते चलें कि हरियाणा के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. फिलहाल, जो दो सीटें होल्ड कर दी गई थी अब उन पर भी उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर हरियाणा में किसकी सरकार बनती है.