Haryana Election 2024: सीएम मनोहर लाल का बड़ा निशाना, बोले- “पहले की सरकार जनता को लूटती थी और कूटती भी थी”

0
11252
फाइल फोटो

हरियाणा के करनाल में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि, 1 नवंबर को हरियाणा का 58वां स्थापित दिवस था और 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कई योजनाओं का बखान किया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा…वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीजेपी की तारीफों के पुल बांधे.

करनाल

“हमने लोगों के लिए काम किया”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल ने आजादी के समय की बात की. उन्होंने कहा कि, ‘अपने देश की आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया. बचा हुआ कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में अमित शाह की तरफ से किया गया. प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद के लिए काम किया लेकिन हमने भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद को खत्म कर देश लोगों के लिए काम किया. हमने योजना को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया…’

फाइल फोटो

“पहले की सरकार जनता को लूटती थी”

आपको बता दें कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, ‘पहले की सरकार जनता को लूटती हुई थी और कूटती भी थी लेकिन सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मानकर काम किया. स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा, सुशासन के साथ इसको हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया. पर्ची और खर्ची खत्म कर हमने मिशन मेरिट चलाया…’ बताते चलें कि सीएम मनोहर लाल ने जहां बीजेपी सरकार की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि आखिर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में कौन-सी पार्टी जीत दर्ज करती है.

Also Read -   Uttarkashi Tunnel Update: सुरंग से बाहर निकाले गए सभी मजदूरों के लिए राहत राशि का ऐलान, सीएम धामी ने की 1 लाख रुपये देने की घोषणा