आप नेता मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद रिहा कर दिया गया है. मनीष सिसोदिया शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया. अपनी रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने तानाशाही सरकार का जिक्र किया, साथ ही ये भी कहा कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद थे.
जनता के प्यार की वजह से बाहर आ पाया- सिसोदिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से रिहा होकर बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह भी वहीं सिसोदिया के साथ नजर आए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘जनता के प्यार की वजह से बाहर निकल पाया हूं और जल्द ही केजरीवाल भी जेल से बाहर होंगे…’
सिसोदिया की रिहाई से AAP को कितना फायदा?
आपको बता दें कि सिसोदिया की रिहाई से आम आदमी पार्टी को काफी फायदा होगा क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अभी जेल में हैं, ऐसे में सिसोदिया का रिहा होना काफी अहम समझ में आता है. बताते चलें कि केजरीवाल भी दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में अंदर हैं जिसमें अब मनीष सिसोदिया को रिहाई मिल चुकी है. मनीष सिसोदिया अपनी रिहाई के दूसरे दिन अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आए साथ ही हनुमान मंदिर भी गए. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि सिसोदिया की रिहाई के बाद अब इस मामले में और क्या कुछ नया होता है.