नेता विपक्ष राहुल गांधी इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह जमकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दावा किया कि, संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बता दें कि राहुल गांधी का कहना है कि, ‘वह खुली बांहों के साथ ईडी के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं…’
राहुल गांधी ने किया पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया और उसमें लिखा कि, ‘जाहिर है दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि, छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों के साथ इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्किट मेरी तरफ से…’
क्या था सदन में ‘चक्रव्यूह’ भाषण?
आपको बता दें कि बीते सोमवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा. बताते चलें कि राहुल गांधी ने इस दौरान बजट पर भी अपनी राय रखी, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस पर आगे और क्या राजनीति होती है.