बॉलीवुड के इन 3 कलाकारों के ”क्रश” के बारे में नहीं जानते होंगे आप,पहले नंबर वाला तो देखने लगा था शादी करने के सपने

0
124

ये तो आपने भी सुना होगा कि पहला प्यार भुलाए नहीं भुलाया जाता है. तो पहला ”क्रश” कोई कैसे भुल सकता है. हर किसी व्यक्ति की ज़िंदगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स जरूर होता है जो उसका पहला ”क्रश” होता है और वो उस व्यक्ति को मन ही मन में खूब चाहता है. बॉलीवुड के सितारे भी आम लोगों से बिलकुल भी अलग नहीं हैं. जिन बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्मों में अपने रोमांटिक किरदार निभाकर आप लोगों के दिलों के तार छेड़े होते हैं क्या आपको पता है कि उनका दिल भी किसी ना किसी के लिए जरूर धड़कता था. हर बॉलीवुड के सितारे के दिल में आज भी बहुत सपेशल जगह बनाई हुई है उस कलाकर के क्रश ने. आज हम आपको बॉलीवुड कलाकारों के ”क्रश” के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए आज भी धड़कता है आपके चहेते कलाकार का दिल.

3. शाहरुख खान

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पहचान बना चुके अभिनेता शाहरुख़ खान ने आज बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है वो खुद की मेहनत और लगन के दम पर हासिल किया है. आज देश और विदेश में करोड़ों लोग शाहरुख़ की एक्टिंग के कायल है और शाहरुख की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख़ ने अपने अभी तक के फ़िल्मी करियर में बड़ी से लेकर छोटी तक हर अभिनेत्री के साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री बॉलीवुड की हर अभिनेत्री के साथ जम भी जाती है. वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान दिलों जान से अपनी पत्नी गौरी खान पर ही फ़िदा है और वो गौरी के आलावा किसी दूसरी महिला के बारे में सोच भी नहीं सकते है,लेकिन शाहरुख़ खान के दिल पर पहला क्रश बनकर आज भी राज़ करती हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानों. जी हाँ शाहरुख का ”क्रश” और कोई नहीं बल्कि दिंवगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानों है और उनका दिल आज भी सायरा बानों के लिए धड़कता है.

Also Read -   इन 4 महंगी संपत्तियों के मालिक हैं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, घर की कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

Source: FilmiBeat

2. सलमान खान

56 साल की उम्र में भी आज बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमना खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर बने हुए है और उनसे ये खिताब कोई भी नहीं छीन पाया है. सलमान का नाम बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है,लेकिन किसी भी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप की ख़बरों को सलमान ने कभी भी सही नहीं बताया है. सलमान के लिए भी बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियों का दिल धड़कता है,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को देखकर आज भी सलमान खान के दिल में गिटार बजने लगता है. जी हाँ सलमान का पहला क्रश बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा है. सलमान खान बचपन से ही रेखा को बहुत पसंद करते हैं,लेकिन जब सलमान ने होश संभाले तो उनका दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लिए धड़कने लगा. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि बचपन में उनका क्रश रेखा थी,लेकिन अब उनका क्रश हेमा मालिनी हो चुकी हैं.

Source: Kolmol

1. रणबीर कपूर

संजय लीला भंसाली की फिल्म ”सांवरियां” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता रणबीर कपूर का अफेयर बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ रहा है. बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के साथ लिव इन में रहने वाले रणबीर कपूर कभी भी अपने किसी भी रिश्ते को शादी तक नहीं पहुंचा पाए है और किसी ना किसी वजह से उनका अपनी ब्रेकअप के साथ ब्रेकअप हो जाता है,लेकिन अब रणबीर कपूर महेश भट्ट की बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और इस साल इन दोनों की शादी की खबरें भी बॉलीवुड से आ रही है.

Also Read -   11 Reasons why Ujjwala Yojana could be a game changer in 2019 elections?

Source: Times Of India

वहीँ बात की जाए रणबीर कपूर के क्रश की तो रणबीर कपूर का दिल बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित के लिए आज भी धड़कता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर तो माधुरी से शादी के सपने भी देखने लगे थे,लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी.