नीट पेपर लीक मामले को लेकर सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस मामले में सीबीआई को जिस शख्स की सबसे ज्यादा तलाश थी आखिरकार उस आरोपी रॉकी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने सीबीआई को आरोपी रॉकी की 10 दिनों की रिमांड दी है. इससे पहले रॉकी की भारत छोड़ नेपाल भागने की खबर थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी.
मुख्य आरोपी रॉकी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है. पिछले कुछ सालों से हो झारखंड की राजधानी रांची में रहकर रेस्टोरेंट चलाता है. सीबीआई की टीम ने चार मुख्य आरोपियों चिंटू, मुकेश, मनीष और आशुतोष को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जिसमें रॉकी से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. बताया जा रहा है कि रॉकी ने ही नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे हल कराकर चिंटू के मोबाइल पर भेजा था.
नीट पर SC में 18 जुलाई को सुनवाई
आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों पटना से दो और आरोपियों सनी कुमार और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया था. जानकारी ऐसी मिली है कि रंजीत ने अपने बेटे की नीट परीक्षा में सेटिंग कराई थी. हालांकि, अभी तक उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, इस मामले के मास्टरमाइंड, पैसे के लेनदेन, अभ्यर्थियों की सही संख्या समेत और जानकारी के बारे में पूछताछ की जा रही है. बताते चलें कि सीबीआई अब तक इस मामले में 6 से ज्यादा लोगों को आरोपी बना चुकी है. वहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब 18 जुलाई को सुनवाई होगी, देखना होगा कि आखिर इस मामले में कहां तक आरोपियों के तार जुड़े हैं.